भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसदनंदकुमारसिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की सहमति से किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत ने मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य, स्थाई आमंत्रित सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की घोषणा कर दी है।
भोपाल। 'हेलो, 108 नंबर से बोल रहे हैं। ऑपरेटर- हां, बताइए आपकी क्या मदद कर सकते हैं'। मेरे मोबाइल का बैलेंस खत्म हो गया है, आप रिचार्ज करा दो।' भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल स्थित 108 एंबुलेंस सेवा के कॉल सेंटर पर रोजाना इस तरह के 17 हजार फर्जी कॉल आ रहे हैं। इससे परेशान होकर 108 एंबुलेंस का संचालन कर रही जिगित्जा हेल्थ केयर ने ऐसे नंबरों से निजात पाने के लिए शासन से राय मांगी है।
प्रदेश के राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 5 सितम्बर 2017 को दंदरौआधाम पर बुढ़वा मंगल मेला का आयोजन किया जावेगा। इस मेला की तैयारियों में सभी की सहभागिता आवश्यक है। जिसमें जनप्रतिनिधि, त्रिस्तरीय पंचायतो एवं नगरीय निकायो के पदाधिकारी, स्वयं सेवी संगठन, समाज सेवी, धार्मिक आस्था में जुड़े हुए श्रृद्धालु एवं विभागीय अधिकारी अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हुए सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को चुस्त और दुरूस्त बनाने के प्रयास करें। वे आज जिले की मौ तहसील के क्षेत्र में स्थित दंदरौआधाम के सभागार में विभिन्न विभागो के अधिकारियों द्वारा बुढ़वा मंगल मेला तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उच्च शिक्षा, लोक सेवा प्रबंधन एवं जनशिकायत निवारण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने निर्माण कार्य एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे निर्माण कार्यों की क्वालिटी पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि क्वालिटी को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए। श्री पवैया ने यह निर्देश आज यहां पचास लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
भोपाल। डोकलम में जहां भारत और चीन के सैनिक आमने- सामने डटे हैं। उधर मध्यप्रदेश के सीबीएसई से संबद्धित स्कूलों में छात्रों को बताया जा रहा है कि 1962 के युद्ध में भारत ने चीन को हराकर जीत हासिल की थी।
8वीं कक्षा में पढ़ाई जा रही संस्कृत की किताब सुकृतिका भाग-3 के अनुसार 1962 के प्रसिद्ध भारत-चीन युद्ध में भारत ने जीत हासिल की थी। लखनऊ के कृति प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक को पांच लेखकों ने लिखा है। जिसमें दिवंगत प्रोफेसर उमेश प्रसाद रस्तोगी और व्याकरण विशेषज्ञ सोमदत शुक्ला भी शामिल हैं।
भोपाल संभागायुक्त श्री अजात शत्रु श्रीवास्तव ने रायसेन कलेक्टर एवं एडीएम कोर्ट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व न्यायालय में दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे एवं एडीएम श्री एमके जैन को निर्देश दिए कि कार्यालय में लंबित सीमांकन, नामांकन, बंटवारा व बटांकन जैसे आवेदनों का त्वरित गति से निराकरण कराएं।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को जिला मुख्यालय नीमच के नीमच सिटी रोड पर आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति शासकीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास नीमच का आकस्मिक निरीक्षण कर, छात्राओं के लिए की गई व्यवस्थाओं, उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया, और अधीक्षक को आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को अचानक शासकीय कन्या उत्कृष्ट छात्रावास पहुंचकर छात्राओं की आवासीय व्यवस्था का जायजा लिया।
खेल एवं युवा कल्याण एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने तीन करोड़ की लागत से ए.बी.रोड 18वीं वटालियन के समीप नवनिर्मित जिला परिवहन कार्यालय (आरटीओ) शिवपुरी के भवन का लोकार्पण कर युवा एवं युवतियों को लर्निंग लायसेंस प्रदाय किए। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित आरटीओ कार्यालय भवन का अवलोकन भी किया।
शासन की मंशानुसार सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं का स्व-प्रेरणा से मैदानी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें। ईमानदारी, पारदर्शिता एवं सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें। आमजन की समस्या को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा प्रचलित योजनाओं की नियमित मॉनीटरिंग करें, ताकि लक्ष्य की प्राप्त करना आसान हो सकें।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (कैम्पा) म.प्र. शासन भोपाल, एम.के.सपरा ने शुक्रवार को वनमण्डल नीमच का भ्रमण किया। उनके साथ मुख्य वन संरक्षक उज्जैन वन वृत्त उज्जैन श्री बी.एस. अन्नीगेरी भी उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान श्री सपरा ने वन मण्डल नीमच के अधीनस्थ वन परिक्षेत्र मनासा अंतर्गत कैम्पा वृक्षारोपण भोपाली वर्ष 2017 का निरीक्षण किया। इस वृक्षारोपण में 33 हेक्टर क्षेत्र में 30000 पौधे रोपित किये गये है।